रामपुर, नवम्बर 25 -- पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने जिले के कई थानों की महिला आरक्षियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। सोमवार को थाना कैमरी की महिला आरक्षी निशा तथा थाना खजुरिया की महिला आरक्षी गंगा देवी एवं महिला आरक्षी अमृता भूषण को अपनी-अपनी बीट की उत्तम बीट बुक तैयार करने एवं बीट से संबंधित पूर्ण एवं अद्यतन जानकारी रखने के लिए नकद इनाम देकर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह ने सम्मानित किया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिया गया यह सम्मान महिला आरक्षियों के श्रेष्ठ कार्य, लगन तथा बीट प्रबंधन में उनकी दक्षता को प्रतिबिंबित करता है। इस प्रकार का प्रोत्साहन पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक जिम्मेदारी एवं समर्पण भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान...