बिजनौर, जून 25 -- नूरपुर। विकास खण्ड के सभागार में महिला आयोग की सदस्य अवनी सिंह जनसुनवाई मे सात शिकायते प्राप्त हुई। सभी शिकायतें सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अग्रसारित की गई। बुद्धवार को ब्लॉक के सभागार में महिला आयोग सदस्य अवनी सिंह के जनसुनवाई सात विभिन्न विभावो से सम्बंधित शिकायते प्राप्त हुई। आयोग की सदस्य अवनी सिंह ने प्राप्त जनशिकायतों को तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों को अग्रसारित कर दिया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के बाद नहटौर रोड पर माँ सुनैना प्रेरणा महिला माइक्रो एंटरप्राइजेज का निरीक्षण किया गया। इसके बाद में ग्रामपंचायत गोहावर जैत में जनचौपाल का आयोजन हुआ जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणरी योजनाओ की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर तहसीलदार प्रभा सिंह, सीडीपीओ सतीश कुमार, मुख्य सेविका शरदा रानी, मुन्नी ...