पटना, जून 27 -- महिला आयोग लगातार पीड़िताओं के लंबित आवेदनों की सुनवाई कर रहा है। बेगूसराय जिले से जुड़े मामलों में दो दिन 26 और 27 जून को चले विशेष अभियान में 410 पीड़िताओं की शिकायतें सुनी गई। इसमें 398 का निष्पादन कर दिया गया है। सुनवाई के दौरान जिन विभागों से जुड़ा मामला था, उस विभाग के अधिकारियों को पत्र भी लिखा गया है। इसमें पुलिस अधीक्षक समेत कई विभाग शामिल हैं। आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने बताया कि शिकायत की सुनवाई जिलावार की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...