बदायूं, अप्रैल 21 -- शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली एक महिला ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र भेजकर अपनी ही पुत्रवधू पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। महिला का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। मामला सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला चौधरी सराय का है। यहां की रहने वाली सरताज बेगम ने राष्ट्रीय महिला आयोग को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके छोटे बेटे आलम खान ने प्रेम विवाह किया था, जिससे एक बेटा भी है। विवाह के बाद से ही बेटे की पत्नी का व्यवहार ठीक नहीं था। वह आए दिन बेटे से झगड़ा करती थी। सरताज बेगम का आरोप है, 24 अक्टूबर 2021 को बेटे की पत्नी ने अपने प्रेमी और भाइयों के साथ मिलकर बेटे आलम खान की हत्या की साज...