हल्द्वानी, जुलाई 5 -- - फोटो हल्द्वानी, संवाददाता। राज्य महिला आयोग उत्तराखंड के तत्वावधान में शनिवार को रामपुर रोड गंगा निवास में जन सेवा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, कलह आदि समस्याओं से जूझ रही कई महिलाएं पहुंचीं। आयोग की सदस्य कंचन कश्यप ने महिलाओं की बात कर कहा कि पुलिस के पास लंबित मामलों को उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान के लिए देहरादून भेजा जाएगा जबकि कानूनी मामलों को महिला आयोग मुख्यालय देहरादून भेजने का प्रस्ताव किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेविका अलका सक्सेना के विशेष सहयोग से संपन्न हुए शिविर में आयोग की जिला सदस्य कंचन कश्यप ने उनका आभार जताया। कंचन कश्यप ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए जागरूक होना चाहिए। इस दौरान शिविर में आई पीड़िताओं में अधिकतर मैट्रीमोनियल साइट्स से हुई शादी और बहु की...