बदायूं, अप्रैल 6 -- बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव की महिला ने पति और ससुराल पक्ष पर मारपीट, छेड़छाड़, धमकी और संपत्ति हड़पने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने राज्य महिला आयोग लखनऊ को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की थी, जिस पर आयोग के आदेश के बाद बिसौली पुलिस ने पति, ससुर, देवर और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी नौ साल पहले कोतवाली मनोज पुत्र अंटू के साथ हुई थी। विवाहिता ने बताया कि शादी के शुरुआती पांच साल ठीक रहे, लेकिन पिछले चार सालों से पति शराब, जुआ और गांजे की लत में पड़ गया है। नशे में वह आए दिन मारपीट करता है, उसकी मानसिक स्थिति भी बिगड़ चुकी है। इसी का फायदा उठाकर ससुर अंटू, सास और देवर विनोद भी उससे मारपीट करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि देवर छेड़छाड़ करता है। विरोध पर जान से मारने ...