बरेली, जुलाई 9 -- नवाबगंज। बुधवार को तहसील पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्या पुष्पा पांडेय ने जिला प्रोवेशन कार्यालय की ओर आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में महिलाओं की फरियाद सुनी। जिसमें 38 शिकायतें दर्ज हुई। जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। बाद में उन्होंने सीएचसी और अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इसमें एसडीएम उदित पवार, तहसीलदार दुष्यन्त प्रताप सिंह, बाल कल्याण समित की सदस्य डा. राखी चौहान, चंचल गंगवार, रिंकी सैनी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...