पटना, मार्च 1 -- राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य ममता कुमारी दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचीं। शनिवार को उन्होंने छज्जूबाग स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। बाद में वे बेऊर जेल भी गई जहां महिला कैदियों ने वहां की व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया। डीएम और एसपी के साथ बैठक की तथा पटना जिले के अलग अलग इलाकों से आई महिलाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। बेऊर जेल में महिला कैदियों से फीडबैक लेने के बाद उन्होंने व्यवस्था संतोषजनक नहीं बताया। इस संबंध में उन्होंने जेल अधीक्षक को महिला कैदियों की सुविधाओं को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिया है। उन्होंने महिला कैदियों के बेहतर जीवन-यापन के लिए पेंशन भत्ता प्रदान करने एवं सभी को आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड निर्गत करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि देश की आदर्श वीरांगनाओं की तस्वीर वन...