रामपुर, अप्रैल 18 -- राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने गुरुवार को वन स्टाप सेंटर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने वन स्टाप सेंटर में आने वाली पीड़ित महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले प्रबंधों की जानकारी ली। वहां की साफ सफाई व्यवस्था को देखा और सभी अभिलेखों की गहनता से जांच की। राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि महिला उत्पीड़न के मामलों पर प्रभावी रोकथाम और त्वरित कार्यवाही के लिए सरकार द्वारा अनेक कार्य किया जा रहे हैं। इसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिससे महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग किया जा सके और उन्हें सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर में तैनात सभी कार्मिकों से कहा कि महिलाओं की छोटी बड़ी शिकायतों को गंभीरता से सुने और उन्हें न्याय दिलाने ...