प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 15 -- प्रतापगढ़। राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने गुरुवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित महिला अस्पताल का निरीक्षण कर महिलाओं से सुविधा की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न वार्ड में भर्ती महिलाओं से बातचीत कर उनकी सेहत के बारे में जाना। इसके बाद सीएमएस डॉ. रीना प्रसाद को महिला मरीजों की उचित देखभाल कराने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने महुली स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर जानकारी ली। आंगनबाड़ी केंद्र रंजीतपुर चिलबिला का निरीक्षण कर नौनिहालों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, प्रतिभा सिंह, राघवेन्द्र शुक्ल, रामजी, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य, डीपीओ ज्योति शाक्य मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...