बरेली, मई 30 -- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ने शुक्रवार को बेसिक स्कूलों के समर कैंपों का जायजा लिया। वो सबसे पहले उच्च प्राथमिक विद्यालय रहपुरा पहुंचीं। उन्होंने बच्चों की गतिविधियों को सराहा। बच्चों को पोषण सामग्री वितरित करने के साथ ही प्रमाण पत्र भी दिए। उन्होंने अनुदेशक दीप्ति सक्सेना के कार्यों की सराहना की। इसके बाद वो इज्जत नगर स्कूल पहुंची। वहां भी बच्चों की संख्या देखकर उन्होंने खुशी जताई। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार, राज्य संदर्भ समूह के सदस्य डॉ. अनिल चौबे, हरिओम गौतम, सुधा सक्सेना, कृष्ण स्वरूप सक्सेना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...