प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 15 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने बुधवार को अफीम कोठी सभागार में महिला उत्पीड़न से पीड़ित महिलाओं की शिकायत बारी बारी से सुनकर उनके निस्तारण का निर्देश अफसरों को दिया। सदर विकास खंड के बड़नपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित अन्नप्राशन संस्कार में उन्होंने दो बच्चों को अन्नप्राशन कराया और तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म पूरी की। बुधवार को बेल्हा पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य ने अफीम कोठी सभागार में उत्पीड़न से पीड़ित महिलाओं की शिकायतें सुनी। इस दौरान कुल 16 महिलाओं ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। सदस्य ने प्रत्येक पीड़ित महिला की शिकायत को गंभीरता से लेकर निस्तारण का निर्देश अफसरों को दिया। कहा कि पीड़ित महिलाओं की शिकायत निस्तारण में किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इ...