महाराजगंज, सितम्बर 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुर निवासिनी मोना निषाद की मौत के मामले में पीड़िता को न्याय न मिलता देख निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद की पहल पर राज्य महिला आयोग की सदस्य जनक नंदनी पीड़ित के घर पहुंची। परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया। महिला आयोग की सदस्य अधिकारियों से वार्ता कर निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कठोर कार्रवाई कारने का निर्देश दिया। उन्होंने एसपी से वार्ता कर निष्पक्ष जांच कराने को कहा। इस दौरान निषाद पार्टी के सदस्य रामनाथ निषाद, अमरनाथ निषाद, रमेश साहनी, दिनेश निषाद, अवधेश निषाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...