जौनपुर, फरवरी 28 -- जौनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिंद गुरुवार को जिला महिला व पुरुष अस्पताल का लगभग डेढ़ घंटे तक निरीक्षण कीं। भर्ती वार्डों में पहुंचकर मरीजों का हालचाल लीं। जिला कारगार के रसोई में जाकर खाने की गुणवत्ता परखीं। कोतवाली में पहुंचकर महिला सेल का निरीक्षण करते हुए जरूरी निर्देश दीं। इससे पहले उन्होंने राजकीय गेस्ट हाउस में एसडीएम प्रथम अचॅना ओझा, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल, एसीएमओ डा. राजीव यादव, महिला थानाध्यक्ष सरोज सिंह, उपनिरीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन पुष्पा देवी, उपनिरीक्षक देवेन्द्र यादव, बाल संरक्षण अधिकारी, चन्दन राय की उपस्थिति में जनसुनवाई कीं। इस दौरान पांच आवेदन आए। सदस्य ने संबंधित लोगों को उक्त आवेदन पत्रों पर कार्रवाई कर...