मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने बुधवार को मझौलिया में नगर निगम की ओर से संचालित मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। आवासीय, मनोरंजन, मेडिकल व अन्य सुविधाओं का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह संस्थान एक उत्तम केंद्र के रूप में विकसित होगा। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि यहां बुजुर्गों को अकेलेपन का अहसास नहीं हो। उन्हें स्नेह व देखभाल का वातावरण मिले। कहा कि इसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया जाना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद बुजुर्ग इसका लाभ उठा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...