हाथरस, जून 27 -- शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित को किया निर्देशित सीएचसी सासनी एवं वृद्धा आश्रम नगला भुस का किया निरीक्षण उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या रेनू गौड की अध्यक्षता में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिका की सुगमता को देखते हुए महिला जन सुनवाई तहसील सभागार कक्ष सासनी में आयोजन किया गया। इसके साथ ही सीएचसी सासनी और नगला भुस स्थित वृद्धा आश्रम का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान 3 पीड़ित महिलाओं ने आयोग के समक्ष अपने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जिनको मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। जनसुनवाई के दौरान माननीय सदस्या ने कहा कि महिलाओं से सम्बन्धित शिकायतों को गंभीरता से सुना जाय तथा उनका गुणवत्तापरक निस्तारण भी कराया जा...