शामली, फरवरी 28 -- गुरूवार को महिला उत्पीड़न की रोकथाम व पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए कलक्ट्रेट सभागार में राज्य महिला आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत ने महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए उनका निस्तारण करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बनत का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गुरुवार को जनसुनवाई के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत द्वारा जनपद में महिलाओं से संबंधित प्रकरणों में समस्याओं को गंभीरता से सुना। संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों में निस्तारण कराने के निर्देश दिए ताकि उन्हें चक्कर न काटने पड़े। महिला जनसुनवाई के दौरान उनके समक्ष मुख्य रूप से महिलाओं से संबंधित घरेलू हिंसा, प्रॉपर्टी विवाद, शादी, दहेज आदि कुल 21 प्रकरण आए जिनके नियमानुसार निस्तारण हेतु संबंधित अधिका...