बागपत, जुलाई 10 -- महिला आयोग की सदस्या मीनाक्षी भारला ने बुधवार को विकास भवन सभागार मे महिलाओं की जनसुनवाई की। इस दौरान उन्हें मिली कुल सात शिकायतों में दो छेड़छाड़, दो दहेज उत्पीड़न, घेरलू हिंसा व अन्य पीड़ितों की जनसुनवाई की गई। विकास भवन में जनसुनवाई के दौरान अपनी समस्या लेकर पहुंची वृद्ध पीड़िता सदस्या मीनाक्षी भारला के समक्ष पेश होकर बताया कि उसका पति, बेटे और बेटी सहित ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते हैं। पिछले माह उन्होंने पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया है। कोतवाली बागपत क्षेत्र की युवती ने बताया कि उसने पड़ोस के युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। जिसका मामला कोतवाली में दर्ज है। बताया कि 20 जून को मामले की जांच कर रही उप निरीक्षक ने आरोपी के पक्ष में चार्जशीट लगाकर उसे कोतवाली से जमानत दे दी। बासौद गांव की निवासी कौसर ने बताया ...