फतेहपुर, मई 1 -- फतेहपुर। समाज के विकास में अहम कड़ी महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए महिला आयोग की सदस्या ने निर्देशित किया। इसके साथ ही पीड़ित महिलाओं की समस्या सुनकर संबंधितों को शिकायत सौंपकर हल कराए जाने की बात कहीं। लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में महिला जनसुनवाई में पहुंची उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या अंजू प्रजापति ने महिलाओं की शिकायतों को सुना। इस दौरान कुल 15 शिकायते उनके समक्ष पहुंची। जिस पर उन्होने संबंधितों को शिकायत सौंपते हुए जल्द से जल्द निस्तारित किए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होने केन्द्र व राज्य सरकार की संचालित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत लाभांवित कराने की बात कहीं। साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किए जाने को कहा। बताया कि ...