बागपत, जुलाई 10 -- कस्बे के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का प्रदेश की महिला आयोग की सदस्या ने बुधवार को पहुँचकर निरीक्षण किया। सदस्या मीनाक्षी बराला ने सबसे पहले कक्षा में जाकर छात्राओं से शिक्षा सम्बन्धी प्रश्न पूछे। बाद में उन्होंने रसोई को चेक किया। उन्होंने छात्राओं के आवास का निरीक्षण भी किया। मीनाक्षी भराला ने थाना प्रभारी निरीक्षक दिवेश शर्मा को रात्रि में विद्यालय की छात्राओं व शिक्षिकाओं की सुरक्षा के लिए कांस्टेबल की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...