फरीदाबाद, सितम्बर 19 -- फरीदाबाद। महिला आयोग की ओर से गुरुवार को सेक्टर-12 स्थित लधु सचिवालय में जन-सुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें कुल 42 मामले रखे गए। इनमें से दो मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने सभी से पारिवारिक रिश्ते को मजबूत बनाने की अपील की। महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिाया ने बताया कि जन-सुनवाई के दौरान महिलाओं ने घरेलू हिंसा, आपसी विवाद, पारिवारिक कलह जैसे विभिन्न मामले आए थे। इस दौरान शिकायतकर्ताओं की समस्या को गंभीरता से सुना गया और संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं पुलिस को जांच व अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आयोग महिलाओं को कानूनी सहायता, काउंसलिंग एवं परामर्श उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। साथ ही विभागीय अधिकारियों व पुलिस से कहा गया है कि महिला संबंधि...