चंदौली, नवम्बर 15 -- चंदौली, संवाददाता। महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने शनिवार को बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज हास्पिटल से संबद्ध जिला अस्पताल में एमसीएच विंग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं देखी। इसमें अस्पताल में साफ सफाई के अभाव में पर्याप्त गंदगी मिली। मरीज बिना बेडसीट लगे ही बेड पर पड़े मिले। दवाओं का भारी टोटा होने से बाहरी दवाएं लिखी जा रही थी। मरीजों और तीमारदारों को पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी। दवाओं के अभाव और अन्य स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में सीएमओ और सीएमएस से पूछताछ किया तो अधिकारी बगलें झांकने लगे। इसपर उन्होंने नाराजगी प्रकट किया। साथ ही अधिकारियों को शासन के मंशा के अनुसार मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय कराने की हिदायत दी। महिला आयोग की उपाध्यक्ष सबसे पहले बाबा कीना...