लखनऊ, फरवरी 14 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने शुक्रवार को स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी के शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले शो को निरस्त करवाने की मांग की है। उन्होंने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा है कि यू-ट्यूब पर देखने से पता चलता है कि बस्सी के शो में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणीयां होती हैं। इस संबंध में शुक्रवार को अपर्णा ने मनवाधिकार भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। अपर्णा ने कहा कि अनुभव सिंह बस्सी के शो में अश्लील टिप्पणियां होती हैं। भारतीय न्याय संहिता की धारा-294 में अश्लीलता फैलाना अपराध है। लिहाजा इस संबंध में डीजीपी को पत्र लिखा गया है कि वह यह सुनिश्चित करवाएं कि शनिवार को होने वाले शो में किसी महिलाओं पर किसी भी तरह की अश्लील टिप्पणियां न हों। बेहतर होगा कि यह शो निरस्...