मुजफ्फर नगर, जून 25 -- राज्य महिला आयोग की सदस्य सपना कश्यप ने तहसील में महिलाओ के उत्पीड़न संबंधी मामलों की सुनवाई की। इस दौरान करीब 19 शिकायतें आई , इनमें से 13 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर एसीएमओ डा. दिव्या वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी शक्ति सिंह, सीओ फुगाना, तहसीलदार महेंद्र सिंह, महिला थानाध्यक्ष सुमन शर्मा, पीएचसी प्रभारी डा. सोनू कश्यप, पूर्व प्रमुख विनोद मलिक मौजूद रहे। महिला आयोग सदस्य ने महिला थाना व बीआरसी का निरीक्षण किया तथा डाक बंगले पर पौधरोपण भी किया। स्वागत में नहीं पहुंचा कोई भाजपा पदाधिकारी, जताया रोष बुढ़ाना। कश्यप खाप चौधरी डा. सोनू कश्यप ने महिला आयोग की सदस्य सपना कश्यप के कार्यक्रम में किसी भी भाजपा कार्यकर्ता का न होने से नाराजगी जाहिर की। बुढाना में राज्य महिला आयोग की सदस्य सपना कश्यप क...