फरीदाबाद, जनवरी 9 -- फरीदाबाद,संवाददाता। हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणू भाटिया यौन शोषण की पीड़िता राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग महिला खिलाड़ी से जल्द ही मुलाकात करेंगी। फिलहाल उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पीड़िता के परिजनों का मोबाइल नंबर मांगा है। हिन्दुस्तान से बातचीत में शुक्रवार को उन्होंने यह जानकारी दी। उन्होंने खुलासा किया कि अभी पीड़िता खिलाड़ी की हालत ठीक नहीं है। उसकी स्थिति सामान्य होने पर वह उससे मिलेंगी, फिलहाल उससे मिलने का उचित समय नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने पुलिस आयुक्त से शुक्रवार को भी बातचीत की है और उन्होंने विश्वास दिलाया कि छापेमारी चल रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि पीड़िता दिसंबर 2025 में दिल्ली स्थित शूटिंग रेंज में मैच खेलने आईं थीं। आरोपी कोच अंकुश भारद्वाज ने पीड़ित खिल...