रामपुर, दिसम्बर 1 -- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष माननीय डॉ. बबीता चौहान ने रविवार को ऐतिहासिक गांधी समाधि पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। गांधी समाधि को देखकर डॉ. चौहान ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि गांधी समाधि रामपुर की विरासत तथा गौरव की पहचान है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सिंह सैनी, उप जिलाधिकारी सहित जनपद प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...