अमरोहा, अगस्त 5 -- गर्भवती पत्नी की पिटाई के मामले में पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। कार्रवाई महिला आयोग की अध्यक्षा के आदेश पर हुई है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव पहाड़पुर बक्काल निवासी कुसुम की शादी गत वर्ष 25 अप्रैल को विजय पुत्र शिवलाल निवासी गांव बुरावली थाना रहरा के साथ हिन्दू रीति रिवाज से संपन्न हुई थी। कुसुम का कहना है कि परिजनों ने शादी पर करीब 10 लाख रुपये खर्च किए थे लेकिन शादी के बाद से ही पति व ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल व दो लाख रुपये नकद दिए जाने की मांग कर रहे थे। रुपये नहीं देने पर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न कर रहे थे। बिचौलिया भी ससुराल पक्ष वालों का साथ देते हुए दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। कई बार पंचायत भी हुई लेकिन इसके बाद भी आरोपी पक्ष के...