रांची, जून 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि राज्य में महिला आयोग का गठन नहीं हो पाना न केवल प्रशासनिक विफलता है, बल्कि सरकार की महिलाओं के प्रति सोच को भी बेनकाब करता है। यह खुद एक अपराध भी है। राफिया नाज ने कहा कि वर्ष 2020 में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो गया था, लेकिन तब से लेकर अब तक आयोग का पुनर्गठन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, यह साफ संकेत है कि सरकार की नीयत में ही खोट है। राफिया ने कहा कि महिला आयोग का गठन न होने के कारण झारखंड की हजारों महिलाएं आज न्याय से वंचित हैं। यह आयोग महिलाओं को एक ऐसा मंच देता है, जहां वे बिना डर और भेदभाव के अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं और त्वरित कार्रवाई की मांग कर सकती हैं। यह न सिर्फ एक सलाहकार निकाय होता है, ब...