देहरादून, अक्टूबर 11 -- देहरादून। कन्या गुरुकुल महाविद्यालय में शनिवार को शाश्वत भारत ट्रस्ट की ओर से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि बेटियां कैसे पुलिस और आयोग में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं। सीओ ऋषिकेश पूर्णिमा गर्ग ने छात्राओं को कानून के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। स्कूल की प्रिंसिपल ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने सतर्क बेटी सुरक्षित परिवार का संदेश दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...