बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- चोला क्षेत्र के कोंदू गांव स्थित अटल आवासीय विद्यालय में मंगलवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने भ्रमण कर निरीक्षण किया। विद्यालय पहुंचने पर आयोग की अध्यक्ष का स्वागत किया गया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। डॉ. बबीता सिंह ने विद्यालय में कंप्यूटर लैब,मैडीकल कक्ष, संगीत कक्ष,कला कक्ष, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया। कला कक्ष में छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई आर्ट व क्राफ्ट की प्रशंसा की। छात्र छात्राओं से संवाद करते हुए महिला आयोग अध्यक्ष ने मन लगाकर पढ़ाई कर भविष्य संवारने की बात कही। बाद में पौधारोपण किया। इस दौरान सहायक श्रमायुक्त डॉ. पल्लवी अग्रवाल, प्रधानाचार्या अमर कौर, प्रशासनिक अधिकारी सत्यवीर सिंह समेत स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...