शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- शाहजहांपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली तहसील सदर की महिला आपदा मित्र नेहा कश्यप, शिवानी वर्मा, लक्ष्मी कश्यप, दिव्यांशी, राशि शुक्ला, मोनी आर्या और स्नेहा को सम्मानित किया। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) व नोडल अधिकारी आपदा प्रबंधन अरविंद कुमार के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इन्हें रेडक्रॉस मेडल, प्रमाणपत्र, स्वच्छता किट और अन्य सामग्री प्रदान की गई। मुख्य अतिथि अरविंद कुमार और रेडक्रॉस सचिव डॉ. विजय जौहरी ने महिला आपदा मित्रों के साहसिक योगदान की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...