दरभंगा, नवम्बर 12 -- सिंहवाड़ा। सिमरी स्थित बासुदेव मिश्र पल्स टू उच्च विद्यालय में बुधवार को आदेश पाल ने शिक्षिका के साथ पहले नोंकझोंक की और फिर मारपीट शुरू कर दी। शिक्षिका को पिटता देख विद्यालय में भगदड़ मच गई। विद्यालय के छात्रा एवं छात्र विद्यालय से भागने लगे। अन्य शिक्षकों ने जैसे तैसे मामला को शांत करने की कोशिश की लेकिन आदेश पाल के उग्र रूप को देखते हुए सभी स्टाफ भयभीत हो गए। शिक्षक एवं कर्मी सिमरी थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की। सिमरी पुलिस ने मामला को समझा बूझकर शांत कराया एवं अपने विभाग में इसकी जानकारी पहले देने की बात कही। स्थिति की भयावहता को देखते हुए डीईओ को मौके पर पहुंचना पड़ा। बताया गया है कि शिक्षिका शशि प्रभा व आदेश पाल अनामिका कुमारी के बीच पहले तू-तू- मैं-मैं हुई। फिर मारपीट शुरू होते ही दोपहर मे ही भगदड़ के बाद छात...