भागलपुर, जून 1 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि 22 मई को ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के बाबूपुर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष पर मार डालने का आरोप लगाया था। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान में पता चला कि पीरपैंती के ही पांच बच्चों के पिता से उसकी लगातार बात होती थी। मृतका उक्त युवक पर शादी के लिए दवाब देती थी। लेकिन युवक सोहराब बराबर टाल मटोल करता आ रहा था। इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली। सोहराब को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...