सहारनपुर, नवम्बर 6 -- शोभित विवि के स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज विभाग द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 के तहत 25 सितम्बर से 6 नवंबर 2025 को महिला आत्मनिर्भरता और सरकारी योजना विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान मे 90 छात्राओं एवं 15 महिला सदस्यों ने प्रतिभाग किया। गुडटच एंड बेडटच विषयक डाक्यूमेंट्री एवं महिला उत्पीड़न और रोकथाम पर एक संगोष्ठी हुई। जिसमे डॉ. शिवानी एवं डॉ. करुणा ने महिला सुरक्षा के प्रति सजग और अनुचित व्यवहार की स्थिति में बिना झिझक अभिभावकों या शिक्षकों को बताएं। महिला सशक्तिकरण, आत्मरक्षा के उपाय आत्मनिर्भरता और सरकारी योजनाओं के बारे बताया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्वरोजगार योजना, महिला उद्यमिता मिशन, और स्वयं सहायता समूह पर चर्चा कर स्वावलंबी और सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया। संचालन डॉ. गरिमा ...