रांची, सितम्बर 16 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर में स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड (आजीविका महिला संकुल संगठन) की वार्षिक आमसभा मंगलवार को आयोजित की गई। कार्यक्रम में कर्रा प्रखंड की उपप्रमुख सावित्री देवी, बैंक ऑफ इंडिया एवं ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बैंक अधिकारियों ने संगठन की गतिविधियों की सराहना की और बीमा, केसीसी, मुद्रा लोन व सीसीआई जैसी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। सभा में जेएसएलपीएस के सीसी और एलपीआरसी भी मौजूद रहे। लेखपाल ने आय-व्यय पर चर्चा की तथा आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 की योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...