लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- लखीमपुर। महिला आईटीआई श्रीनगर की बहुप्रतीक्षित भवन परियोजना अब लगभग पूरी हो रही है। निर्माण कार्य का 94 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है। धनराशि की दूसरी किस्त समय से न मिलने के कारण कुछ समय कार्य धीमा रहा, लेकिन डीएम के पत्राचार के बाद बजट रिलीज होते ही काम ने फिर रफ्तार पकड़ ली। राजकीय आईटीआई श्रीनगर (ब्लॉक फूलबेहड़) की स्थापना के लिए भारत सरकार की 12 वीं इम्पावर्ड कमेटी ने 31 जनवरी 2019 को कुल 1260 लाख की स्वीकृति प्रदान की थी। इसमें 838.88 लाख सिविल कार्य तथा 421.22 लाख टूल्स व इक्विपमेंट के लिए निर्धारित किए गए थे। प्रथम किस्त के रूप में जारी 630 लाख रुपए ने 85 फीसदी निर्माण पूरा कर उपभोग प्रमाण-पत्र डीएम के माध्यम से निदेशालय को भेज दिया था। द्वितीय किस्त लंबित रहने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा था। इसे देखते...