जमशेदपुर, मई 26 -- जमशेदपुर। आठवीं व 10वीं पास महिलाओं के लिए आईटीआई में नामांकन का मौका है। आठवीं पास सिलाई का प्रशिक्षण हासिल कर सकतीं हैं जबकि 10वीं पास को इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक, आईसीटीएसएम व कोपा व्यवसाय का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आईटीआई के प्रभारी प्राचार्य ने इस आशय की आम सूचना जारी की है। इसके तहत 20 मई से 13 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया और आवेदन पत्र भरा जा सकता है। औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 16 जून को शाम 5 बजे किया जाएगा। मेधा सूची में प्राप्तांक, कोटि एवं एवं डाटा इंट्री में सुधार का काम 17 से 19 जून तक होगा। 21 जून को अंतिम रूप से फाइनल मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...