सिमडेगा, अगस्त 24 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले के बेरीटोली स्थित महिला आईटीआई कॉलेज तक पहुँचने के लिए सड़क का अभाव छात्राओं के लिए बड़ी समस्या बन गया है। उचित पहुँच पथ न होने से यहाँ शिक्षा ग्रहण करने आने वाली बालिकाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। बारिश में कीचड़ और जलजमाव के कारण कॉलेज पहुँचने में भारी परेशानी होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलेज भवन तो तैयार हो गया है। जहाँ पढ़ाई भी शुरू हो चुकी है। लेकिन पहुँच पथ के अभाव में छात्राओं की शिक्षा प्रभावित हो रही है। बताया गया कि कॉलेज तक जाने वाले रास्ते की कुछ ज़मीन रैयतों की है। इसी कारण निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। छात्राओं और अभिभावकों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा अब तक इस दिशा में ठोस पहल नहीं की गई है। यदि समय...