सहरसा, नवम्बर 17 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। महिला औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान सहरसा की छात्राओं को भी अब नए तकनीक की पढ़ाई की सुविधा मिलने वाली है। इसके साथ ही सिमरी बख्तियारपुर आईटीआई सहित इसके अलावा मधेपुरा महिला आईटीआई व मधेपुरा जेनरल आईटीआई तथा सुपौल जिले के निर्मली, वीरपुर व जेनरल सुपौल आईटीआई में भी नए तकनीक की पढ़ाई जल्द ही शुरू की जाएगी। सात निश्यच 2 अंतर्गत 'युवा शक्ति-बिहार की प्रगति के तहत संस्थान की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को उच्च स्तरीय सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में स्थापित किया जा रहा है। इसमें प्रशिक्षण लेने वाले छात्र छात्राओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। उन्नत हो रही तकनीक को लेकर आईटीआई में अब नए जमाने के आधार पर पढ़ाई के लिए तकनीक और मशीन का सहयोग टाटा टेक्नोलॉजी की ओर से की गई है। इसके लिए सरकार...