मुजफ्फर नगर, मई 1 -- हिंद मजदूर संघ से सम्बद्ध महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उप्र के बैनर तले आंगनबाड़ी महिला कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना दिया। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जिमसें आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार करते हुए मानदेय में वृद्धि और नियमित करने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से सरकार पर वादा खिलाफी का भी आरोप लगाया। साथ ही सभी एकजुट होने का भी आह्वान किया गया। धरना देने वालों में जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रजापति, प्रतिभा त्यागी, गीता शुक्ला, फुलमेश, मिथलेश, रामदुलारी, ममतेश, रमिता,पूनम चौधरी,गुड्डी, सुषमा, ममता, मीना, सरिता, ज्योति शर्मा आदि शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...