उरई, अक्टूबर 29 -- उरई। जिला महिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से महिलाएं परेशान हो रही हैं। समय से महिला अस्पताल में गायनी के डॉक्टरों के ओपीडी छोड़ देने से स्वास्थ्य सेवाओं को पलीता लग रहा है जबकि अस्पताल में सुविधा होने के बावजूद बाहर की दवा खरीदने और अल्ट्रासाउंड को महिलाओं को मजबूर किया जा रहा है। शासन प्रशासन की स्पष्ट मंशा है कि अस्पताल में आने वाली महिलाओं को जननी सुरक्षा से लेकर समस्त सुविधाओ के साथ अच्छे से इलाज किया जाए। लेकिन चिकित्सकों की लापरवाही की भेंट स्वास्थ्य सेवा चढ़ रही हैं। जिला महिला अस्पताल में चिकित्सकों की कार्यप्रणाली से इलाज के लिए आने वाली महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में देर से आने और समय से पहले चिकित्सकों के ओपीडी छोड़ देने से इलाज के लिए दूर दराज और शहरी क्षेत्र से आने वाल...