मऊ, अगस्त 29 -- मऊ। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्रमजीत सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को महिला अस्पताल में साफ-सफाई समेत अन्य दुर्व्यवस्थाओं को लेकर सीएमएस से वार्ता करते हुए पत्रक सौंपा। चेताया कि अगर महिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त नहीं किया गया तो आरपार का आंदोलन किया जाएगा। सौंपे गए पत्रक में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने बताया कि अस्पताल में साफ-सफाई की काफी कमी है। इसके कारण मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आरोप लगाया कि सुविधाएं नहीं मिलने के कारण अधिकतर मरीज अस्पताल के बाहर से दवाएं लेते हैं। जिलाध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने कहा कि महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को लगने वाले इंजेक्शन का काफी अभाव है। आरोप लगाया कि सुविधाएं नहीं मिलने के क...