गाज़ियाबाद, नवम्बर 12 -- गाजियाबाद। महिला अस्पताल में विश्व निमोनिया दिवस के अवसर पर बुधवार को शिशुओं के लिए नेबुलाइजर सेवा की शुरुआत की गई। ओपीडी के कमरा नंबर-छह में यह सुविधा शुरू की गई, जहां सांस लेने में दिक्कत वाले बच्चों को नेबुलाइज किया गया। पहले दिन कुल छह शिशुओं को नेबुलाइज किया गया। पीडियाट्रिशियन डॉ प्रियंका सिंह और डॉ मेघा शर्मा ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चों में निमोनिया और सांस की तकलीफ के मामले बढ़ जाते हैं। ऐसे में समय पर नेबुलाइजेशन से बच्चों को बड़ी राहत मिलती है और अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत कम पड़ती है। अस्पताल के सीएमएस डा. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से दो नेबुलाइजर मशीनें और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं। यह सुविधा अब नियमित रूप से उपलब्ध रहेगी ताकि सांस की समस्या से पीड़ित बच्चों को तत्...