कन्नौज, नवम्बर 11 -- फोटो 26 जिला अस्पताल की ओटी के बाहर पसरा सन्नाटा कन्नौज, संवाददाता। जिला अस्पताल की महिला विंग में स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही का सिलसिला जारी है। मंगलवार को गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. आंचल सिंह की ओटी ड्यूटी होने के बावजूद उनके अस्पताल न पहुंचने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल में महिलाएं घंटों इलाज के इंतजार में रहीं, लेकिन कोई महिला डॉक्टर उपलब्ध नहीं थी। शासन-प्रशासन की मंशा है कि जननी सुरक्षा योजना के तहत हर महिला को बेहतर सुविधा मिले, परंतु अस्पताल में चिकित्सकों की उदासीनता इस उद्देश्य को धूमिल कर रही है। जिला महिला अस्पताल की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। कई बार प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है, जिससे गरीब मरीजों पर आर...