बस्ती, सितम्बर 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला महिला अस्पताल में सीएमएस डॉ. अनिल कुमार व वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ डॉ. तैयब अंसारी के बीच हुए विवाद से संबंधित जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट आ गई है। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने डीएम को रिपोर्ट सौंप दिया है। एडीएम ने रिपोर्ट में घटना के लिए सीएमएस व डॉ. तैयब दोनों को जिम्मेदार ठहराते हुए घटना की जांच एडी हेल्थ के स्तर से कमेटी बनाकर कराए जाने की संस्तुति की है। 29 अगस्त की सुबह सीएमएस के चैंबर में सीएमएस व डॉ. तैयब अंसारी के बीच मारपीट हो गई। डॉ. तैयब ने फोन कर पुलिस को बुला लिया और कोतवाली पहुंचकर घटना से संबंधित तहरीर दिया था। मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद एडीएम व सीएमओ जिला महिला अस्पताल पहुंचे और सीएमएस, डॉ. तैयब तथा अन्य संबंधित स्टॉफ को बुलाकर उनसे पूछताछ की। अधिकारियों ने ...