कन्नौज, फरवरी 16 -- छिबरामऊ, संवाददाता। महिला मरीजों और गर्भवतियों को अब अल्ट्रासाउंड के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। नगर के महिला अस्पताल में नए बने 50 शैय्या मैटरनिटी विंग में अब मंगलवार से अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके अलावा नगर की सीएचसी में सीबीसी मशीन से जांच शुरू हो गई हैं। राजकीय महिला अस्पताल में 50 शैय्या मैटरनिटी विंग में अल्ट्रासाउंड मशीन आ चुकी है। सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.राहुल मिश्रा ने बताया कि दिल्ली से आए विशेषज्ञों की टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन को अस्पताल में शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से अब 50 शैय्या मैटरनिटी विंग में बीमार महिलाओं और गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीबीसी की जांच क...