बाराबंकी, अगस्त 28 -- बाराबंकी। भाकियू कार्यकर्ता गुरुवार को जिलाधिकारी से मिले। सभी ने जिला महिला अस्पताल में एनिस्थिीशिया (बेहोशी) के चिकित्सक की कमी के चलते रात को आपरेशन न होने की समस्या रखी। जिस पर डीएम ने सीएमएस को फोन कर अव्यवस्थाएं दूर कराने के निर्देश दिए। भाकियू हरपालगुट के जिलाध्यक्ष विक्रांत सैनी किसान नेता सुनील, अरविंद यादव, रामानंद यादव आदि ने डीएम शशांक त्रिपाठी से मुलाकात कर मांगों का ज्ञापन सौंपा। विक्रांत सैनी ने बताया कि जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में एनिस्थिीसिया (बेहोशी) डॉक्टर की उपलब्धता न होने से गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। जिस कारण उन्हें मजबूर होकर निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। जहां मरीजों से मोटी रकम वसूल की जा रही है। जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड व हृदय रोग के डाक्टर न होने के कारण म...