वाराणसी, दिसम्बर 20 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने शनिवार को कबीरचौरा स्थित महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में एक महिला ने प्रसव के लिए पर पांच हजार रुपये मांगने की शिकायत की। उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने एसआईसी डॉ. नीना वर्मा को मामले में जांच के आदेश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि लंबे समय एक पटल पर कर्मचारी की तैनाती न की जाए। चारु चौधरी शाम करीब 4:30 बजे महिला अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंची। इस उन्होंने वार्ड का निरीक्षण किया। दो डॉक्टर उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर लापता थे। दोनों से उन्हेंने जवाब तलब करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से भी फीडबैक लिया। महिलाओं ने कहा कि डॉक्टर समय से राउंड पर आते हैं। दवाएं नि:शुल्क मिलती हैं, जांच भी नि:शुल्क ...