मिर्जापुर, अक्टूबर 9 -- मिर्जापुर,संवाददाता । जिला महिला चिकित्सालय में डीएम पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन महिला कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने मां विंध्यवासिनी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। जिला प्रोवेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने मिशन शक्ति अभियान के तहत कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डीएम एवं अन्य सभी मंचासीन अतिथियों ने 25 नवजात बच्चियों के हाथों से केक कटवा एवं उनके अभिभावकों को बेबी किट, बेबी नेट बेड, बेबी वस्त्र किट एवं बधाई पत्र देकर सम्मानित किए। साथ ही नवजात बच्चियों के नाम पर जिलाधिकारी एवं मां विंध्यवासिनी आटोनामस मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. संजीव कुमार सिंह ने फलदार पौधे लगाए। डीएम ने सभी उप...