सहारनपुर, मई 13 -- सहारनपुर। जिले की महिलाओं के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। अब सहारनपुर के महिला अस्पताल में भी पीएम जन औषधि केंद्र खोला जाएगा, जिससे मरीजों को कम दामों में गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध हो सकेंगी। अभी तक जन औषधि केंद्र केवल जिला अस्पताल में ही संचालित था, लेकिन महिला अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। खास है कि महिला अस्पताल में प्रतिदिन इलाज के लिए लगभग 150 महिलाएं पहुंचती हैं। इनमें से कई मरीजों को इलाज के बाद बाहर की महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ती थीं, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ता था। अब जन औषधि केंद्र खुलने से उन्हें सस्ती दरों पर आवश्यक दवाइयां अस्पताल परिसर में ही मिल सकेंगी। प्रबंधन ने जनऔषधि केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है और उम्मीद है कि आगामी कुछ हफ्...